देव आनंद की 110 सदाबहार फिल्मों की होगी नीलामी
All Images Credit: Social Media
Writen by- Anand Kashyap
देव आनंद भले आज हमारे बीच नही हैं लेकिन उनका बेजोड़ अभिनय और उम्दा निर्देशन आज भी फिल्मी पर्दे का अभिमान हैं.
साल 2024 में देव आनंद के चाहने वालों के लिए बेहद खास है, एक्टर की नायाब फिल्मों के अनछुए पोस्टर, तस्वीरें, शो कार्ड, लॉबी कार्ड की नीलामी होने वाली है.
देव आनंद ने बाजी, काला बाजार, सी.आई.डी., काला पानी, गाइड, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा, जॉनी मेरा नाम, हीरा पन्ना जैसी फिल्में की हैं.
यह नीलामी www.derivaz-ives.com पर गुरुवार 8 फरवरी को शुरू होगी और 10 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे तक चलेगी.
देव आनंद का जन्म पाकिस्तान में 26 सितंबर 1923 को हुआ था. उनके जन्म से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक का समय पाकिस्तान में ही बीता.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
देव आनंद की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी, जिसमें युवतियां तो शामिल थी हीं, बहुत से मेल फैन्स भी हुआ करते थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
उस दौर में अपने बिजी समय से टाइम निकालकर फैन्स को खत लिखने वाले इकलौते स्टार देव आनंद ही हुआ करते थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
देव आनंद की खास बात ये थी कि वो अपने सभी फैन्स का खूब ख्याल रखते थे और कोशिश करते थे कि ज्यादा से ज्यादा फैन्स को खुद अपने हाथों से पत्र लिख कर जवाब दे सकें.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar