एवरग्रीन एक्टर, जिनके काला रंग पहनने पर था बैन, देव आनंद की ये 10 PICS देख हार बैठेंगे दिल
All Image Credit: Instagram/@bemisal_dev_anand
एवरग्रीन एक्टर देव आनंद 1950 से 1960 के दशक के तीन सुपरस्टार में से एक थे, जिनकी फैन फॉलोइंग महिलाओं में बहुत ज्यादा थी.
देव आनंद को फैंस का खूब प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार को पब्लिक में ब्लैक सूट नहीं पहनते थे, जिसका किस्सा हैरान कर देने वाला है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म काला पानी (1958) की शूटिंग के दौरान देव आनंद ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे कि एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
सुपरस्टार देव आनंद 1970s तक लीड एक्टर के तौर पर काम करते रहे. जबकि उनसे टक्कर लेने राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे एक्ट्रर्स मौजूद थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं डायरेक्शन में भी देव आनंद ने हाथ आजमाया.
जीनत अमान को इंडियन ऑडियंस के सामने हरे रामा हरे कृष्णा के जरिए देव आनंद ने मिलवाया, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया.
देव आनंद का असली नाम धर्मदेव आनंद था, जिन्हें देव आनंद के नाम से जाना जाता है.
26 सितंबर 1923 में पंजाब में सुपरस्टार देव आनंद का जन्म हुआ.
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके देव आनंद का निधन हार्ट अटैक से 88 साल की उम्र में 2 दिसंबर 2011 हुआ, जिसने फैंस को गहरा झटका दिया.
देव आनंद ने साल 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे सुनील आनंद और देवीना आनंद हैं.