Crakk: क्रैक का बजट और पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

All Image Credit: Social Media

Story by Rosy Panwar

बॉक्स ऑफिस पर 23 फरवरी को यामी गौतम की आर्टिकल 370 की टक्कर विद्युत जामवाल की क्रैक से हुई है. 

क्रैक: जो जीतेगा वो जीएगा में एक्शन हीरो विद्युत के साथ अर्जुम रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन लीड रोल में हैं. 


क्रेक के पहले दिन का कलेक्शन भारत में सामने आ गया है. Sacnilk के अनुसार, 4.45 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो क्रैक ने दुनियाभर में 6 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

विद्युत जामवाल की इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, जिसकी कहानी अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स के बारे में है. 

फिल्म का बजट 80 करोड़  बताया जा रहा है. जबकि पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए कमाई थोड़ी स्लो नजर आ रही है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल को कमांडो, कमांडो 2, खुदा हाफिज और सनक जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here