Background Image

कॉमेडी सर्कस की टूटे दांत वाली गंगूबाई का बदल गया है पूरा लुक, अब दिखती हैं बेहद स्टाइलिश

All Image Credit: https://www.instagram.com/salonidaini_/

Background Image

15 साल बाद 'कॉमेडी सर्कस' की टूटे दांत वाली 'गंगूबाई' का लुक पूरी तरह बदल चुका है.

Background Image

टीवी के पॉपुलर शो कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई बनकर लोगों को जमकर हंसाने वाली टूटे हुए दांत और गोलू-मोलू गंगूबाई यानी सलोनी दैनी 22 साल की हो गई हैं.

Background Image

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सलोनी दैनी की स्टाइलिश तस्वीरों के फैंस दीवाने हैं, जिसके चलते उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

तीन साल की उम्र में पहली बार कैमरे को फेस करने वाली सलोनी ने मराठी टीवी शो और फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

एक्टिंग करियर में अपनी पहचान बनाने के बाद नहीं सलोनी बॉलीवुड फिल्मों दुम कटा और नो प्रॉब्लम में भी नजर आईं.

इतना ही नहीं वह रावी, नमूने, टेढ़ी मेढ़ी फैमिली, यह जादू है जिन का जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा बनीं.

सलोनी को आज भी फैंस उन्हें गंगूबाई के किरदार से ज्यादा पहचानते हैं.

और देखें

नोरा फतेही ने अतरंगी अंदाज में शेयर किया फोटोशूट

GHKKPM: इच्छाधारी नागिन बनेगी 'गुम है किसी के प्यार में' की सई

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

OTT: सिनेमा के धुरंधर बने ओटीटी के सिकंदर

Click Here