दमयान को अमर होने से रोक पाएगा छोटा भीम? छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में क्या है खास

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान फिल्म रिलीज हो गई है. 

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान का निर्देशन राजीव चिलाका ने किया है.


छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में लीड रोल में याया भसीन, सुमित केशरी, अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे और सुरभि तिवारी लीड रोल में हैं. 


फिल्म की कहानी दमयान की है जो एक हजार साल बाद फिर लौट आया है. स्कंदी और उसकी टीम ढोलकपुर में हाहाकार मचाने को तैयार है. 

अब भीम और उसके दोस्त कैसे दमयान से मुकाबला करते हैं, क्या दमयान को अमर होने से रोक पाते हैं, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

लेकिन जो छोटा भीम के फैन रहे हैं, उनको जरूर इस फिल्म को देखकर भरपूर मजा आएगा. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

वैसे भी छोटा भी वो भारतीय एनिमेशन कैरेक्टर है जिसकी बच्चों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

छोटा भीम लाइव एक्शन फिल्म है जो कॉमिक्स की दुनिया का एहसास दिलाती है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कुल मिलाकर छोटा भीम वन टाइम वॉच है. छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान को हमारी तरफ से 3 स्टार.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here