7 स्टार्स जिनकी ड्रग्स और शराब ने उजाड़ी दुनिया

Heading 1

Image Credit: Instagram/@duttsanjay

कॉमेडियन कपिल शर्मा शराब की लत की वजह से बदनाम हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई बार लोगों को गाली भी दी थी. 

Image Credit: Instagram/@kapilsharma

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक भी ड्रग्स की वजह बेहद परेशान रह चुके हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इस पर काबू पा लिया. 

Heading 2

Image Credit: Instagram/@_prat

संजय दत्त 16-17 साल की उम्र में भी ड्रग्स के आदि हो गए थे. ड्रग्स की लत ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी. 

Image Credit: Instagram/@duttsanjay


सुनील दत्त ने संजय को तीन साल के लिए अमेरिका के रिहेब सेंटर भेज दिया था, जहां से इलाज के बाद उन्हें इस लत से छुटकारा मिला. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@duttsanjay

90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री मनीषा कोइराला को भी शराब की लत लग गई थी. मनीषा ने काफी कोशिशों के बाद इससे छुटकारा पाया.

Image Credit: Instagram/@m_koirala

अभिनेत्री पूजा भट्ट भी शराब की लत में डूब गई थीं. पूजा ने इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि वे अब इससे पार हो चुकी हैं.

Image Credit: Instagram/@poojab1972

हनी सिंह को शराब की भयंकर लत गई थी. उन्होंने कुछ समय रिहेब में भी गुजारा. इस वजह से वे कुछ सालों के लिए लाइमलाइट से दूर हो गए थे.

Image Credit: Instagram/@yoyohoneysingh

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here