3, 300 और 730- जानें क्या है बॉबी देओल की कंगुवा से इनका कनेक्शन?
Images: Socal Media
Story By Narinder Saini
साउथ की फिल्म कंगुवा के लिए तीन नंबर बेहद जरूरी हैं- 3, 300 और 730.
कंगुवा को शिवा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स का भी इस्तेमाल है.
कंगुवा की कहानी ऐसे योद्धा की है जिसकी मौत 1678 में एक बीमारी से हो जाती है. वर्तमान में एक लड़की उस बीमारी पर रिसर्च करती है.
कुंगवा फिल्म में दो दौर की कहानी नजर आएगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कंगुवा में रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कंगुवा का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है और इसने सबका भरपूर दिल जीता था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सबसे पहले 3 नंबर. कंगुवा में सूर्या सिंघम को चुनौती देंगे उधिरन यानी बॉबी देओल. साथ ही एक्ट्रेस होंगी दिशा पाटनी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कंगुवा का 730 है, शूटिंग के दिन. फिल्म की शूटिंग को दो साल तक अंजाम दिया गया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कंगुवा के 300 के मायने हैं, इसके बजट से. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ है. इसलिए 3, 300 और 730 इसके लिए बेहद जरूरी हैं.