बॉबी देओल ने 'एनिमल' में मारी बाजी, पूरे करियर में दी बस इतनी हिट फिल्में

Heading 1

All Image Credit: Instagram/iambobbydeol


बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. 

Heading 2

1995 में 'बरसात' से बॉबी ने फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. 

बॉबी देओल ने गुप्त, सोल्जर, करीब, बादल और बिच्छू जैसी हिट फिल्मों में काम किया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हालांकि इसके बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया. बॉबी ने क्रांति, टैंगो चार्ली, 23rd मार्च 1931: शहीद जैसी फ्लॉप फिल्में भी दी. 

फिर बॉबी ने हमराज, यमला पगला दीवाना फिल्म से कमबैक किया. बीते सालों में उन्हें रेस 3 और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में देखा गया.

कई साल तक घर पर रहने के बाद बॉबी ने आश्रम वेब सीरीज किया, जिसने उनके करियर को एक अलग ही उंचाई पर पहुंचा दिया. 

अब एनिमल फिल्म में बॉबी के नेगेटिव रोल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कम स्क्रीन स्पेस मिलने के बावजूद बॉबी ने फैन्स को इम्प्रेस किया है.

बात करें बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वे जल्द ही सनी देओल और धर्मेंद्र के साथ अपने 2 में नजर आएंगे.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here