साउथ की इस फिल्म के 7 से भी ज्यादा आ चुके हैं पोस्टर्स, आखिरी के आगे सब हैं फेल

All Images Credit: kanguvathemovie

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब तक फिल्म के 7 से ज्यादा पोस्टर्स आ चुके हैं.

कंगुवा के इन पोस्टर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बना कर रखा है. वहीं अब  फिल्म की रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी और योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. 

इसी बीच एक और घोषणा हाल ही में की गई थी, जिसमें फिल्म के विलेन ने सभी का ध्यान खींचा था, जो नाम था उधिरन. 

कंगुवा के उधिरन के रोल में बॉबी देओल नजर आने वाली हैं, जिसकी पहली झलक ने फैंस की बोलती बंद कर दी है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पोस्टर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने अपने बर्थडे पर लिखा, रूथलेस, पॉवरफुल, और कभी ना भूलने वाला. उधिरन. कंगुवा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

गौरतलब है कि कंगुवा की रिलीज डेट भले ही सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और उम्मीद है कि इस साल फिल्म रिलीज होगी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here