Bipasha और Karan ने सेलिब्रेट किया अपनी नन्ही Devi का 8 मंथ बर्थडे, बेटी की क्यूटनेस ने लूटा सभी का दिल

@Instagram/bipashabasu

बॉलीवुड इंडस्ट्री के
सबसे चर्चित कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी पैरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

@Instagram/bipashabasu

कपल आए दिन
अपनी बेटी देवी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो फैंस का दिल भी लूट लेती हैं. 

@Instagram/bipashabasu

अब हाल ही में बिपाशा
और करण ने बेटी का 8 मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें बिपाशा ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

@Instagram/bipashabasu

इन खूबसूरत तस्वीरों
में बिपाशा और करण अपनी बेटी को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीनों एक-साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं.   

@Instagram/bipashabasu

वहीं तस्वीरों में बेटी व्हाइट
कलर की फ्रॉक में काफी क्यूट लग रही हैं. बिपाशा बसु ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "हम अपनी बच्ची का 8 मंथ बर्थडे मना रहे हैं."

@Instagram/bipashabasu

जैसे ही बिपाशा ने
अपनी बेटी की तस्वीर और वीडियो शेयर किए, वैसे ही फैन्स ने देवी पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया.

@Instagram/bipashabasu

और देखें

Ileana D'cruz ने फ्लॉन्ट किया अपना 9 मंथ बेबी बंप, पोस्ट शेयर कर बताया अपना हाल

ग्रीन साड़ी में Janhvi Kapoor का गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देख फैंस बोले "सच में बवाल हैं आप"

Rhea kapoor ने शेयर की Sonam और Anand की खूबसूरत तस्वीर, बेटे को दुलारता नज़र आया कपल

तलाक की खबरों के बीच Ranveer Singh ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की Deepika संग रोमांटिक तस्वीर

Click Here