Rhea kapoor ने
शेयर की Sonam और Anand की खूबसूरत तस्वीर, बेटे को दुलारता नज़र आया कपल 

@Instagram/rheakapoor

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर अक्सर अपने लुक्स की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.

@Instagram/sonamkapoor

सोनम कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

@Instagram/sonamkapoor

हाल ही में सोनम कपूर की बहन और डिजाइनर रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

@Instagram/rheakapoor

एक तस्वीर में सोनम कपूर उनके पति आनंद
आहूजा और बेटे वायु को देखा जा सकता है, सोनम-आनंद अपने बेटे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

@Instagram/rheakapoor

सोनम कपूर भी आए दिन अपने बेटे वायु के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. 

@Instagram/sonamkapoor

एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ-साथ अपने बेटे
वायु को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

@Instagram/rheakapoor

सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं. 

@Instagram/sonamkapoor

'ब्लाइंड' 2011 में आई इसी नाम की कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है. कहानी एक अंधे पुलिस अधिकारी की है, जो एक सीरियल किलर की खोज में है.

@Instagram/sonamkapoor

और देखें

FRANCE में पति संग CRUISE पर रोमांटिक हुईं 64 साल की एक्ट्रेस, शेयर किया मस्ती भरा VIDEO

Janhvi Kapoor का गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देख फैंस बोले "सच में बवाल हैं आप"

Ranveer Singh ने शेयर की Deepika संग रोमांटिक तस्वीर

Kareena ने Italy वेकेशन से शेयर की पति Saif संग खूबसूरत तस्वीर, एक्ट्रेस के कैप्शन ने बटोरी सुर्खियां

Click Here