कहीं बिकिनी तो कहीं डायलॉग, अलग-अलग वजह से विवादों में रहीं ये फिल्में
All Image Credit: Social Media
हर साल ढेरों फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ जेहन में रह जाती हैं और कुछ भुला दी जाती हैं. कुछ ऐसी भी होती हैं जो अपने विवादों की वजह से याद रहती हैं. आइए 2023 की ऐसी ही कुछ विवादास्पद फिल्मो पर एक नजर डालते हैं.
All Image Credit: Social Media
एनिमल: यह फिल्म महिला किरदारों को दिखाए जाने के तरीके और वॉयलेंस की वजह से विवादों में रही.
All Image Credit: Social Media
पठान: पठान इस साल शाहरुख खान के एक बेहतरीन शुरुआत लेकर आई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कामयाबी के खूब झंडे गाड़े लेकिन फिल्म के एक गाने की वजह से कंट्रोवर्सी भी खूब हुई. फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज के समय से ही विवादों में रहा.
All Image Credit: Social Media
द केरल स्टोरी: केरला में धर्मातंरण के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म पर बहुत विवाद हुआ. इसे लव जिहाद का नया एंगल भी कहा गया. हालांकि फिल्म काफी पॉपुलर भी रही.
All Image Credit: Social Media
आदिपुरुष: राम बने प्रभास से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म ने राम भक्तों को खासा निराश किया. न तो फिल्म में प्रभास भगवान राम की तरह सौम्य नजर आए. न डायलॉग्स में वो मर्यादा रही जो भगवान राम औऱ हनुमान के नाम पर होनी चाहिए जिसके चलते फिल्म विवादों में घिरी रही.
All Image Credit: Social Media
OMG 2: फिल्म ओएमजी के सिक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस साल ओएमजी 2 के जरिए वो पर्दे पर आया भी. लेकिन सेक्स एजुकेशन पर बनी फिल्म का टॉपिक विवादों में रहा. हालांकि पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को जबरदस्त तारीफ भी मिली.
All Image Credit: Social Media