Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये सदस्‍य, नहीं काम आए समीकरण

Byline: Shikha Sharma

23/12/2024

बिग बॉस 18 इन दिनों जमकर धूम मचा रहा है. इडेन रोज और यामिनी घर से बेघर हो चुके हैं.

x/@colorsTV

x/@colorsTV

ऐसे में इस हफ्ते के नोमिनेशन को जानने के लिए दर्शक भी बेताब नजर आ रहे हैं. 

तो आपको बता दें कि इस हफ्ते, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, रजत दलाल और सारा अरफीन खान नॉमिनेट हुए हैं.

x/@colorsTV

माना जा रहा है कि सारा अरफीन खान शो से बाहर हो सकती हैं. वहीं, कशिश कपूर के भी शो से जाने के पूरे चांस हैं. 

x/@colorsTV

हैरानी की बात ये है कि घरवालों के निशाने पर रहने वाले करणवीर मेहरा का नाम इस बार नोमिनेशन में नहीं आण्‍ हैं.

x/@colorsTV

शो में कल वीकेंड के वार के बाद से ही रजत दलाल को समीकरण बनाते हुए देखा गया था.

x/@colorsTV

लेकिन रजत के समीकरण काम नहीं आए हैं और वह खुद भी नोमिनेट हो गए हैंं.

x/@colorsTV

और देखें

 दिल्ली के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके 

राशिफल: 23-29 दिसंबर तक किस राशि को होगा फायदा, किसको रहना होगा सावधान, जान लें

ये है दुनिया का सबसे बड़ा पत्ता

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

आप जलवायु परिवर्तन से लड़ने में कैसे मदद कर सकते हैं ?

Click Here