राशिफल: 23-29 दिसंबर तक किस राशि को होगा फायदा, किसको रहना होगा सावधान, जान लें

Byline Shikha Sharma

23/12/2024

मेष: आय प्राप्ति के नए स्रोत बन सकते है. कार्यक्षेत्र में नए अनुबंध मिलने की संभावना रहेगी. पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा.

Image credit: Getty

वृषभ: पारिवारिक सदस्यों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर चल रहे प्रयासों सफलता मिल सकती है. सेहत दिक्कत दे सकती है.

Image credit: Getty

मिथुन: भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने के योग बने रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को इस हफ्ते कार्यस्थल पर लाभ मिल सकता है.

Image credit: Getty

कर्क: मनचाही यात्रा तथा खर्च से परेशानी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ अधिक बना रह सकता है.

Image credit: Getty

सिंह: धन से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. इस हफ्ते साझेदारी में किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है.

Image credit: Getty

कन्या: कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. परिवार तथा दांपत्य जीवन बहुत अच्छा बना रहेगा.

Image credit: Getty

तुला: नौकरी की तलाश समाप्त हो सकती है. चल रही जॉब में प्रमोशन के अवसर मिल सकते है. अधिकारी वर्ग के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे.

Image credit: Getty

वृश्चिक: सेहत गड़बड़ा सकती है तथा व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद कर सकते है. इस हफ्ते नौकरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है.

Image credit: Getty

धनु: सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिल सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ देने वाला रहेगा.

Image credit: Getty

मकर: मन आर्थिक उलझनों के चलते विचलित बना रह सकता है. इस हफ्ते व्यवसाय से जुड़े निर्णय लाभ दे सकते है.

Image credit: Getty

कुंभ: नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्थितियां अच्छी बनी रहेगी. इस हफ्ते अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है.

Image credit: Getty

मीन: कार्यक्षेत्र में योग्यता और क्षमता की तारीफ मिल सकती है. नौकरीपेशा वर्ग के जातकों का कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन ठीक रहेगा.

Image credit: Getty

और देखें

IND vs AUS: जायसवाल vs सहवाग, 17 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम !

23 दिसंबर : आज के दिन देश में मनाया जाता है ‘किसान दिवस'

जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here