Bigg Boss 17: मुनव्वर ने अंकिता को कहा 'घमंडी इंसान', उछाली कीचड़, दोनों के बीच हुई भयंकर लड़ाई

@Instagram/lokhandeankita

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके हर एपिसोड में चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिल रहे हैं.

Image Credit: Varinder Chawla

हाल ही में बिग बॉस का एक
प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी के बीच लड़ाई होती दिख रही है. 

@Instagram/munawar.faruqui

यह जबरदस्त लड़ाई तब हुई जब एक टास्क के दौरान मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे को घमंडी इंसान बताया और उन पर कीचड़ गिरा दिया. 

@Instagram/lokhandeankita

मुनव्वर ने कहा, अंकिता जी, इंसान
का सबसे बड़ा घमंड यही होता है कि मुझमें किसी चीज का घमंड नहीं है." इस पर अंकिता ने कहा, "अच्छा बनकर आप भी लोगों के साथ घूम रहे हैं. आपने अपना असली रंग दिखा दिया."

@Instagram/munawar.faruqui

इससे पहले अंकिता लोखंडे का
एक झूठ मुनव्वर फारूकी ने घरवालों के सामने खोल दिया. दरअसल,अंकिता पर्सनल ट्रीटमेंट के दौरान बाहर की जानकारी ले रही थीं. 

@Instagram/lokhandeankita

यही वॉइस बिग बॉस ने मुनव्वर
को सुनाया और अपने हिसाब से फैसला लेने की छूट दी. मुनव्वर ने घरवालों को इसके बारे में बताया. लेकिन अंकिता ने ये बात खारिज कर दी. 

@Instagram/munawar.faruqui

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

 पति पर प्यार लुटाती दिखीं Katrina, वीडियो शेयर कर Vicky ने भी दिखाया वाइफ का चंचल रूप

बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, Abhishek की उड़ेगी नींद

Click Here