समर्थ के साथ रिश्ते पर अब ईशा मालवीय के पापा ने तोड़ी चुप्पी, बोले - बो बाहर आए तो...
All Images Credit: Social Media
बिग बॉस 17 में इस बार ईशा मालवीय का नाम चर्चा में रहा.
ईशा के नाम के चर्चे उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से रहे.
पहले ईशा ने केवल एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक वाला एंगल चलाया. कुछ दिन बाद बिग बॉस उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल को ले आए.
अब फैमिली वीक में एक बार फिर उनका रिलेशन सुर्खियों में आ गया.
दरअसल फैमिली वीक में ईशा के पापा आशीष मालवीय आएंगे. वो ईशा की पर्सनल लाइफ पर भी बात करेंगे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
आशीष मालवीय ने ईशा और समर्थ के रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
ईशा के पिता ने कहा, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड अलग बात है. ये शो अलग है और ये पूरी तरह से ईशा का फैसला है.
ईशा के पापा ने कहा, ईशा को इस रिश्ते में रहना है या नहीं ये हम उसके शो से बाहर आने के बाद डिस्कस करेंगे.