Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड एंट्री बन घर में आईं आयशा खान, लगाई मुनव्वर की जमकर क्लास, घरवाले भी रहे गए शॉक 

@Instagram/colorstv

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है. 

@Instagram/munawar.faruqui

जी हां, मुनव्वर फारूकी की
एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है. साथ ही अब एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. 

@Instagram/ayeshaakhan_official

दरअसल आयशा खान ने बिग बॉस में आने से पहले मुनव्वर फारूकी पर चीटिंग का आरोप लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 

@Instagram/colorstv

लेटेस्ट प्रोमो में आयशा खान के आरोपों पर मुनव्वर के चेहरे का रंग उतर गया. आयशा ने मुनव्वर से पूछा "आप मुझसे यह बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है."

@Instagram/munawar.faruqui

इस पर मुनव्वर ने जवाब दिया,
"मैं नाटक कर रहा था कि मैं उन्हें डेट कर रहा." इस पर आयशा ने पूछा, "क्या आपने मुझसे जो बात बोली थी, वो झूठ थी." इससे मुनव्वर ने इनकार कर दिया.

@Instagram/munawar.faruqui

आपको बता दें, मुनव्वर इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सीताशी को डेट कर रहे हैं. मुनव्वर बिग बॉस में भी कई बार नाजिला संग अपने रिश्ते पर बात कर चुके है.

@Instagram/munawar.faruqui

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

 पति पर प्यार लुटाती दिखीं Katrina, वीडियो शेयर कर Vicky ने भी दिखाया वाइफ का चंचल रूप

बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, Abhishek की उड़ेगी नींद

Click Here