बजट में हीरो, कमाई में जीरो रहीं ये बॉलीवुड फिल्में

Image Credit: Twitter/@taran_adarsh

सम्राट पृथ्वीराज (2022) में अक्षय कुमार नजर आए लेकिन लगभग 200 करोड़ की फिल्म सिर्फ 90 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Image Credit: Twitter/@taran_adarsh

लाल सिंह चड्ढा (2022) में आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आईं. 180 करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Image Credit: Twitter/@taran_adarsh

पानीपत (2019) को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया. लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने सिर्फ 35 करोड़ रुपये ही कमाए.

Image Credit: Twitter/@taran_adarsh

जीरो (2018) को आनंल एल राय ने बनाया. शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का की फिल्म 200 करोड़ रुपये में बनी और सिर्फ 98 करोड रुपये ही कमा सकी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Twitter/@taran_adarsh

रणबीर कपूर की इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया. 125 करोड़ के बजट वाली फिल्म सिर्फ 43 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी.

Image Credit: Twitter/@RanbirKUniverse

ऋतिक रोशन को लेकर आशुतोष गोवारिकर ने मोहनजोदड़ो (2016) बनाई. 115 करोड़ का बजट और कमाई रही सिर्फ 58 करोड़ रुपये.

Image Credit: Twitter/@HrithikRules

करण जौहर की कलंक (2019) मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म का 130 करोड़ रुपये का बजट था लेकिन कमाई सिर्फ 81 करोड़ रुपये ही हो सकी.

Image Credit: Twitter/@dharmamovies

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

40 तक भी नहीं पहुंच पाई थीं ये 7 एक्ट्रेसेस

गदर 2 से सनी देओल का धमाकेदार कमबैक

16 में डेब्यू, 18 में बनी सुपरस्टार, 19 की उम्र में मौत

Click Here