इस हफ्ते ओटीटी पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर 'गांठ' जैसे शो होंगे स्ट्रीम

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर कॉमेडी थ्रिलर 'ब्लैकआउट' और मर्डर मिस्ट्री सीरीज 'गांठ' जैसे शो शामिल हैं.


बड़े मियां छोटे मियां
एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है

स्वीट टूथ सीजन 3 
अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा 'स्वीट टूथ' सीजन 3 में 6 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म क्रिश्चियन कॉनवेरी, नॉनसो एनोजी, स्टेफनिया लावी ओवेन, नालेदी मरे और एमी सेमेट्ज मुख्य भूमिका में हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ब्लैकआउट
एक्टर विक्रांत मैसी की कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ब्लैकआउट जिओसिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन देवांग शशिन भावसार ने किया है. फिल्म में विक्रांत ने एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई है

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

हायरार्की
साउथ कोरियन सीरीज 'हायरार्की' 7 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. इस सीरीज की कहानी जूशिन हाई स्कूल के छात्रों के इर्द-गिर्द है. इसमें नो जियोंग-ई, ली वोन-जंग, किम जे-वोन, ली चाए-मिन हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

गांठ चैप्टर 1: जमनापार
मानव विज, मोनिका पंवार और सलोनी बत्रा स्टारर मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी पूर्वी दिल्ली में सामूहिक आत्महत्या के एक अजीबोगरीब मामले के इर्द-गिर्द घूमती है. इसका प्रीमियर 11 जून को जियोसिनेमा प्रीमियम पर होगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here