'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' में बनी आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी 

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे. 


रश्मिका और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म का नाम 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' है.




दिनेश विजन मुंज्या निर्देशक आदित्य सतपोदार के साथ मिलकर इस हॉरर कॉमेडी का निर्माण कर रहे हैं.







आयुष्मान और दिनेश विजन पहले भी बाला में साथ काम कर चुके हैं. इस साल के अंत तक रश्मिका-आयुष्मान की फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.




आपको बता दें कि पहली बार इस फिल्म के जरिए रश्मिका और आयुष्मान की जोड़ी बनने जा रही है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar




वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर से पहले आयुष्मान खुराना करण जौहर की फिल्म में दिखाई देंगे. यह एक जासूसी कॉमेडी फिल्म होगी.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 


इसके साथ ही अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में भी आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



वहीं रश्मिका मंदाना वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर से पहले पुष्पा 2 और सलमान खान के साथ सिकंदर की शूटिंग पूरी करेंगी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here