आर्टिकल 370 का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Narinder Saini

आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसे आदित्य जम्बाले ने डायरेक्ट किया है.

आर्टिकल 370 के प्रोड्यूसर आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं.


आर्टिकल 370 में यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन लीड रोल में हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक भाषण में आर्टिकल 370 का जिक्र किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आर्टिकल 370 का बजट लगभग 15-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

आर्टिकल 370 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान 5 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

यामी गौतम आर्टिकल 370 में मुख्य भूमिका में हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आदित्य धर ने इससे पहले उरी फिल्म बनाई थी जो काफी पसंद की गई थी.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here