अर्पिता खान-आयुष शर्मा की अनसीन वेडिंग तस्वीरें, पांचवी में सलमान खान को देख दे बैठेंगे दिल

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

सलमान खान की बहन अर्पिता खान को कौन नहीं जानता. वह सलीम खान की सबसे छोटी बेटी हैं. 

अर्पिता खान की शादी रुसलान एक्टर आयुष शर्मा से हुई है. 


साल 2014 में आयुष शर्मा और अर्पिता खान शादी के बंधन में बंधे थे, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

शादी की रस्में निभाते हुए अर्पिता खान के साथ उनके भाई सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान नजर आए थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

खान फैमिली की इस वेडिंग में सितारों का तांता लगा था, जिसमें आमिर खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

शादी में अर्पिता खान ने रेड और गोल्ड कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था, जिसे अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अर्पिता खान की वेडिंग में उनकी एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मेहंदी की रस्मों से भी अर्पिता खान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को 10 साल बीत गए हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दोनों के दो बच्चे एक बेटा आहिल शर्मा और बेटी आयत शर्मा है, जिनका जन्म सलमान खान के जन्मदिन के दिन हुआ है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Story By Narinder Saini

Click Here