अरे बाप रे बाप: पाकिस्तान पर भारत की जीत पर बॉलीवुड रिएक्शन

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को छह रन से टी20 वर्ल्डकप 2024 के मैच में हरा दिया. 

सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी अपने दिल की बात और पाकिस्तान को हराने पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. 


अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, अरे बाप रे बाप ! Ind v Pak खेला देख रहे थे, और बीच में बंद कर दिया TV, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम ! लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और. हम जीत गए हम जीत गए. हम जीत गए !!! वाह! इंडिया इंडिया इंडिया इंडिया. 


रितेश देशमुख ने लिखा, चक दे इंडिया. क्या देखने लायक कमबैक है. ब्रावो टीम इंडिया. ब्रावो बोलर्स. 

अर्जुन रामपाल ने लिखा, क्या मैच था. हमारा गेंदबाजी आक्रमण बिल्कुल शानदार था. जसप्रीत बुमराह बेहतरीन. आज भारत के लिए शानदार दिन. बधाई हो लड़कों.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आयुष्मान खुराना ने लिखा, मैच में बहुत सारी घबराहट थी. अंत अच्छा हुआ तो सब अच्छा. ऋषभ पंत की वापसी अच्छी रही. और बूमराह के पास सुनहरे हाथ हैं. चलो भारत! चलो इस #t20USA विश्व कप में पूरी ताकत से उतरें! #INDvsPAK.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

सिंगर अरमान मलिक ने मंगेतर के साथ स्टेडियम से फोटो शेयर करते हुए लिखा, जीत गई टीम इंडिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

प्रीति जिंटा ने लिखा, वाह, क्या मैच था. क्या वापसी और क्या वापसी. 119 रन का बचाव करने के लिए  इंडियन क्रिकेट टीम को पूरे नंबर. गेंदबाजी यूनिट का खास उल्लेख, विशेष रूप सेजसप्रीत बुमराह की इस तरह के अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए. मज़ा आ गया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here