पति अरबाज खान के साथ उम्र के फासले पर शूरा खान ने कही ये बात

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. 

शादी के बाद दोनों के बीच उम्र के फासले पर कई लोगों ने कमेंट किया. 


इसी बीच शूरा खान ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए. 

जब हाइट और उम्र में अंतर को लेकर सवाल पूछा गया तो शूरा खान ने कहा, अरबाज 5'10 और मैं 5'1 की हूं और उम्र बस एक नंबर है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक यूजर ने अरबाज खान के साथ पहली डेट के बारे में पूछा तो शूरा खान ने लिखा, इतना अच्छा था कि हमने शादी कर ली. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ऑफिशियल जानकारी दी थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा हैं, जिनसे उन्होंने साल 2017 में 19 साल की शादी तोड़ी थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दोनों का एक बेटा अरहान खान है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है. वहीं अरबाज मलाइका उनकी को पेरेंटिंग कर रहे हैं.   

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here