56 के अरबाज दूसरी बाद बनेंगे दूल्हा, छोटी बहन के घर सजेगी महफिल

All Image Credit: Social Media

फाइनली सलमान खान फैमिली में शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं. ये शहनाइयां सलमान भाई नहीं बल्कि अरबाज खान की शादी की होंगी.

All Image Credit: Social Media

खबर है कि अरबाज खान फिलहाल सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे और उनसे शादी कर रहे हैं.

All Image Credit: Social Media

एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाले अरबाज और शौरा अब नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. खबर है कि ये शादी अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर होगी.

All Image Credit: Social Media

बताया जा रहा है कि शादी आज यानी 24 दिसंबर को होगी. हालांकि इस पर किसी ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दी. लेकिन ऐसी खबरें आई हैं कि ये शादी केवल परिवार के लोगों और करीबियों की मौजूदगी में होगी.

All Image Credit: Social Media

खबरें तो कई आ गईं लेकिन अभी तक अरबाज ने पैपराजी के सामने चुप्पी नहीं तोड़ी और ना ही किसी दूसरी तरह से ये खबर कन्फर्म की.

All Image Credit: Social Media

अभी हाल में अरबाज एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां पैपराजी अरबाज को छेड़ते हुए एक सवाल पूछने लगे. इस अरबाज केवल मुस्कुराते हुए चुप रहने का इशारा करते दिखे.

All Image Credit: Social Media

अरबाज को देखकर साफ लग रहा था कि वो जल्द ही शौरा के साथ शादी करने जा रहे हैं. मुंह से कुछ नहीं कहा लेकिन एक्सप्रेशन सब कह गए.

All Image Credit: Social Media


बता दें कि अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा थीं. इसके बाद उनका नाम जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा. हालांकि अरबाज और जॉर्जियां का रिश्ता लंबे समय नहीं चला. फाइनली जॉर्जिया ने अनाउंस किया कि वो अलग हो चुके हैं.

All Image Credit: Social Media


अब शादी आज हो कल हो या किसी और तारीख को हो लेकिन फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को अरबाज और शौरा की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.

All Image Credit: Social Media

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here