पहले हिजाब में आई अरबाज की दुल्हन, फिर पहना ये खूबसूरत लहंगा

All Image Credit: Social Media

खान फैमिली में नई एंट्री हो चुकी है. फाइनली अरबाज खान ने शादी की और अब शूरा खान 'खान खानदान' की बहू बन चुकी हैं.

All Image Credit: Social Media

अरबाज खान की निकाह सेरेमनी उनकी छोटी बहन अर्पिता खान के घर हुई. इस सेरेमनी में परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग शामिल थे.

All Image Credit: Social Media

अब शादी के आउटफिट्स की बात करें तो दोनों ने फ्लोरल पेस्टल थीम चुनी. शूरा ने बेज कलर का लहंगा पहना और अरबाज फ्लोरल जोधपुरी सूट में दिखे.

All Image Credit: Social Media

शूरा पहले एक पिंक सूट और हिजाब पहनकर आई थीं. उनका ब्राइडल लुक बेहद सिंपल था और जूलरी के नाम पर केवल नेकलेस, ईयररिंग्स, हाथ में कड़े और डायमंड रिंग पहनी हुई थी.

All Image Credit: Social Media

शूरा के लुक की खासियत ये थी कि ये पिछली कुछ बॉलीवुड ब्राइड्स से अलग दिखीं. इन्होंने थीम तो पेस्टल रखी लेकिन कलर पिंक टोन का था.

All Image Credit: Social Media

शूरा की कलर चॉइस ने उन्हें थोड़ा हटके लुक देने में मदद की. कुछ समय पहले परिणीति ने अपनी शादी में ऐसा पेस्टल कलर यूज किया था कि उनके लुक से फैन्स काफी निराश हुए थे.

All Image Credit: Social Media

अगर आप शूरा से अनजान हैं तो बता दें कि वो एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं और रवीना टंडन के साथ काफी कर चुकी हैं.

All Image Credit: Social Media

अरबाज खान के साथ उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई इसके बारे में तो अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अब उनके आगे के सफर के लिए हमारी टीम की तरफ से ढेर सारी गुड विशेज.

All Image Credit: Social Media

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here