Byline: Aishwarya Gupta

अनुपमा की बेटी राही और प्रेम के रोमांस को देख माही के उड़ेंगे होश, आने वाले हैं कई ट्विस्ट

12/12/2024

फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जिससे दर्शकों की लिस्ट में ये सीरियल टॉप पर बना रहता है. 

Instagram@Starplus

शो में राही, माही और प्रेम के बीच अच्छा सा लव ट्राई एंगल देखने को मिल रहा है. प्रेम राही से प्यार करने लगा है, लेकिन माही प्रेम के प्यार में पड़ती जा रही है. 

Instagram@mealishaparveen

इस बीच अब अनुपमा के सेट से एक नया बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

Instagram@mealishaparveen

ये बीटीएस वीडियो प्रेम और राही के रोमांस का है. जिसमें प्रेम राही को गोद में उठाकर डांस कर रहे हैं और राही भी प्रेम की आंखों में खोई हुई है.

Instagram@mealishaparveen

इस वीडियो में प्रेम राही को बहुत ही प्यार से घूमा रहे हैं और दोनों एक दूसरे को बहुत ही प्यार से निहार रहे हैं. वहीं, फैंस को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

Instagram@mealishaparveen

साथ ही इस बीटीएस वीडियो से साफ़ पता चल रहा है कि कहानी में आगे प्रेम और राही के बीच कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. 

Instagram@mealishaparveen

बता दें कि अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि प्रेम ने परी को बता दिया है कि वह उसकी बहन यानी राही से प्यार करता है. 

Instagram@mealishaparveen

लेकिन इस दौरान भी माही गलत समझ लेती है और उसे लगता है कि प्रेम परी से उसकी बात कर रहा है और ये सोचकर माही काफी ज्यादा खुश हो जाती है.

Instagram@mealishaparveen

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के पोस्ट को देख क्यों हैरान रहे गए फैंस

Click Here