gaurav khanna wife Akanksha Chamola

एक्ट्रेस हैं अनुज की रियल लाइफ 'अनुपमा', 3 सीरियल करके TV से हुईं गायब

Heading 1

All Image Credit: Instagram/@gauravkhannaofficial and akankshagkhanna

gaurav khanna wife Akanksha Chamola

टीवी का नंबर वन सीरियल अनुपमा में दर्शकों को #MaAn की जोड़ी काफी पसंद है. वहीं अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली और अनुज यानी गौरव खन्ना भी फैंस के फेवरेट हैं. 

bigg boss ott
gaurav khanna wife Akanksha Chamola
bigg boss ott

अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन अनुपमा ही नहीं ऑफस्क्रीन कैमेस्ट्री वाइफ आकांक्षा चमोला के साथ भी काफी पसंद है.

Heading 2

gaurav khanna wife Akanksha Chamola

आकांक्षा चमोला टीवी के पॉपुलर शो में नजर आ चुकी है, जिससे कई फैंस अनजान होंगे. 

गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला, भुतू और स्वारागिनी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. हालांकि अब वह टीवी की दुनिया से दूर हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने वालों में एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला का भी नाम सामने आया है. हालांकि वह इसमें नहीं दिखेंगे. 

एक्ट्रेस ने नेशनल रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''हां यार, मैं करना चाहती हूं. गौरव शायद नहीं करना चाहते मेरे साथ. क्योंकि वह डरते हैं. लेकिन हां क्यों नहीं. मैं लगती हूं ना बिग बॉस मटीरियल.''

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी साल 2016 में हई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ सीरियल्स में काम किया. लेकिन अब वह Reel के जरिए फैंस को एंटरटेन करती हैं. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here