रणबीर कपूर की एनिमल का असली कलेक्शन, वर्ल्डवाइड और भारत में की इतने करोड़ की ओपनिंग

Heading 1

All Image Credit: Instagram/animalthefilm

रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके साथ ही विक्की कौशल की सैम बहादुर भी रिलीज हुई. 

पहले दिन जहां सैम बहादुर ने 6 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है तो 61 करोड़ की कमाई एनिमल ने की है. 

Heading 2

एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म ने 116 करोड़ की कमाई दुनियाभर में की है, जो कि टाइगर 3 से ज्यादा है. 

एनिमल पहले दिन की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी वीकडेज पर ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन हिंदी भाषा में 50.5 करोड़, तेलुगू में 10 करोड़, तमिल में 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.9 करोड़, मलयालम में 1 लाख की कमाई एनिमल ने की है.

एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर औऱ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here