'कॉफी विद करण' में
Ananya Panday ने रिवील किया अपना रिलेशनशिप? शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस 

@Instagram/ananyapanday

बॉलीवुड के मशहूर
फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है. 

@Instagram/karanjohar

आने वाले एपिसोड्स में करीना
कपूर, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, काजोल, अजय देवनग, रोहित शेट्टी, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसे स्टार शिरकत करने वाले हैं. 

@Instagram/karanjohar

इस बीच करण जौहर ने शो
का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बी-टाउन की बेस्टी और एक्ट्रेसेस सारा अली खान और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आ रही है. 

@Instagram/saraalikhan95

प्रोमो में करण जौहर सारा
से उस चीज के बारे में पूछते हैं जो अनन्या पांडे के पास है और उनके पास नहीं है? इसके जवाब में सारा अली खान कहती हैं ए 'नाइट मैनेजर'. 

@Instagram/saraalikhan95

सारा का ये रिप्लाई सुनकर
अनन्या शर्म से लाल-लाल हो जाती हैं
और अपने चेहरे को नीचे की ओर हर हंसती हैं. फिर अनन्या कहती हैं "मैं अनन्या कॉय कपूर की तरह महसूस कर रही हूं"

@Instagram/ananyapanday

दरअसल 'नाइट मैनेजर'
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज है. ऐसे में ये साफ होता है कि सारा ने अनन्या के लिए इशारों ही इशारों में आदित्य का जिक्र किया है.

@Instagram/ananyapanday

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

Ambani के इवेंट में बॉलीवुड सितारों से सजी महफिल, Sara से लेकर Janhvi तक, इन एक्ट्रेसेस ने लगाया ग्लैमर का तड़का

बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, Abhishek की उड़ेगी नींद

Click Here