अनन्या पांडे का पिंक बार्बी लुक, जानते हैं ड्रेस की कीमत?

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav

यंग जेनरेशन की टॉप एक्ट्रेसेस की बात हो तो अनन्या पांडे का नाम लिस्ट में जरूर आता है.

अनन्या फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 24.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


अनन्या ने आज अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 


क्रिस्टल लगे हुए पिंक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस किसी बार्बी से कम नहीं लग रही हैं.







इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने इसके कैप्शन में लिखा 'Starry Night'.

रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या ने जो पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, उसकी कीमत वेबसाइट के अनुसार 54,900 रुपए है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



हाल ही में अनन्या आदित्य रॉय कपूर के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

आने वाले समय में अनन्या कुछ बड़ी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी दिखाई दे सकती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here