38 की उम्र में मिला था बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन को ब्रेक, देखें अनदेखी तस्वीरें

    Images: Social Media

     Story By- Narinder Saini

अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था.

अमरीश पुरी पंजाब से मुंबई आए थे हीरो बनने की आस लेकर. उनका चेहरा देखकर डायरेक्टर ने उनसे कहा कि इस पथरीले से चेहरे के साथ हीरो नहीं बनाया जा सकता.


उसके बाद अमरीश पुरी की राज्य कर्मचारी बीमा निगम में नौकरी लग गई. 

अमरीश पुरी को एक्टिंग की दुनिया में आना था तो वह सबकुछ छोड़-छाड़कर थिएटर की दुनिया में रम गए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अमरीश पुरी को जब पहला ब्रेक मिला तब तक उनकी उम्र 38 साल के आसपास हो चुकी थी.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

फिल्मी सफर विलेन के तौर पर शुरू हुआ और फिर कैरेक्टर रोल में भी अमरीश पुरी ने खूब नाम कमाया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अमरीश पुरी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मिस्टर इंडिया, नायक, करण अर्जुन, लोहा, दामिनी, फूल और कांटे जैसी फिल्मों में काम किया है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अमरीश पुरी 1984 इंडियाना जोन्स ऐंड द टेम्प्ल ऑफ डूब में मोला राम का किरदार निभाया था. फिल्म को स्टीवन स्पिलबर्ग ने डायरेक्ट किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

12 जनवरी, 2005 को बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अमरीश पुरी ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Story By Narinder Saini

Click Here