अमरीश पुरी यूं ही नहीं बॉलीवुड के विलेन, ये 10 डायलॉग सुन आज भी कांप जाते हैं फैंस

All Images Creditamrish_puri_15

अमरीश पुरी बॉलीवुड के ऐसे विलेन हैं, जिन्हें आज तक कोई एक्टर मैच नहीं कर पाया है. 

डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्टिंग के फैंस अमरीश पुरी के कायल हैं. वहीं उनके 10 डायलॉग ऐसे हैं, जिसे कोई नहीं भूला है. 

मोगैंबो खुश हुआ एक ऐसा डायलॉग है, जो आज तक लोगो की जबां पर रहता है. यह 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया का है. 

1993 में आई फिल्म दामिनी का डायलॉग 'ये अदालत है, कोई मंदिर या दरगाह नहीं जहां मन्नतें और मुरादें पूरी होती हैं, यहां धूप बत्ती और नारियल नहीं बल्कि ठोस सबूत और गवाह पेश किए जाते हैं'

1992 में आई फिल्म विश्वात्मा में अमरीश पुरी का डायलॉग 'थप्पड़ तुम्हारे मुंह पर पड़ा है और निशान मेरे गाल पर पड़े हैं' ने छाप छोड़ी थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इलाका फिल्म, जो 1989 में आई थी. इसमें एक डायलॉग 'गलती एक बार होती है, दो बार होती है, तीसरी बार इरादा होता है' ने फैन को इनका दीवाना बना दिया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1992 में दीवाना फिल्म का डायलॉग 'ये दौलत भी क्या चीज़ है, जिसके पास जितनी भी आती है, कम ही लगती है' आज भी सुनने को मिलता है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1995 की करण अर्जुन में डायलॉग 'पैसों के मामले में मैं पैदाइशी कमीना हूं, दोस्ती और दुश्मनी का क्या, अपनों का खून भी पानी की तरह बहा देता हूं' सुनने को मिला था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1990 की मुकद्दर का बादशाह में 'नए जूतों की तरह शुरू में नए अफसर भी काटते हैं' और 1992 की तहलका में डॉग कभी रॉन्ग नहीं होता फेमस हुआ था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1995 की फेमस फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अमरीश पुरी का जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी! आज भी फैंस का फेवरेट है. 2004 में आई फिल्म ऐतराज में डायलॉग 'आदमी के पास दिमाग हो तो अपना दर्द भी बेच सकता है' काफी चर्चा में रहा था. '

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here