अमिताभ बच्चन के बर्थडे की Inside Pics, जलसा से सामने आई अनदेखी तस्वीरें

@Instagram/amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.

@Instagram/amitabhbachchan

इसी खास मौके पर बिग बी ने उनके घर जलसा के बाहर खड़े फैंस को तोहफा दिया, जिसका वीडियो सामने आया है. 

@Instagram/amitabhbachchan

सिर्फ फैंस ही नहीं सुपरस्टार की फैमिली ने भी उन्हें विश किया, जिसमें बेटी श्वेता बच्चन ने एक खूबसूरत पोस्ट की. 

@Instagram/shwetabachchan

श्वेता बच्चन के बाद उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी नाना अमिताभ बच्चन के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की. 

@Instagram/navyananda

पहली तस्वीर लेटेस्ट नव्या नवेली नंदा ने नाना के साथ शेयर की. जबकि दूसरी तस्वीर ब्लैंक एंड वाइट थी, जो कि पुरानी लग रही थी. 

@Instagram/navyananda

पिछले संडे अमिताभ बच्चन ने फैन्स के साथ अपने मीट एंड ग्रीट सेशन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ मजेदार कैप्शन शेयर किया था.

@Instagram/amitabhbachchan

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार अगली बार वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे.

@Instagram/amitabhbachchan

क्या आप भी गर्मियों में खूब पीते हैं कोल्ड ड्रिंक्स, तो हो जाइए सावधान! 

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

रोजाना सोने से पहले नाभि में लगाएं तेल, खूबसूरती से लेकर जोड़ों के दर्द तक हैं ये गजब के फायदे

जब Miss World का ताज पहने ज़मीन पर बैठकर Aishwarya Rai ने खाया था खाना, फोटो वायरल 

और देखें



Click Here