Image credit: pexels
Beauty Tips: किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा, खूबसूरती देखते रह जाएंगे लोग
Image credit: pexels
हमारी स्किन अलग-अलग तरह से धूप, धूल-मिट्टी, पसीने और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से प्रभावित होती है.
Image credit: pexels
कई बार कई चीजें हमारी स्किन के लिए दिक्कत बढ़ाने वाली साबित होती हैं. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा घरेलू नुस्खों को अपनाने की कोशिश करते हैं.
Image credit: pexels
वहीं आज हम आपको एक ऐसे इंग्रेडिएंट के बारे में बताने वाले हैं, जिससे मुंह धोकर आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बन सकती है.
Image credit: pexels
विटामिन ए, डी और लैक्टिक एसिड से भरपूर दूध चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में असरदार साबित होता है. इससे स्किन को घर बैठे खूबसूरत बनाया जा सकता है.
Image credit: pexels
दूध स्किन की सतह से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. दूध के लैक्टिक एसिड में ऑयल-सोल्यूबल गंदगी हटाने की क्षमता होती है.
Image credit: pexels
दूध के इस्तेमाल से स्किन की झुर्रियां कम होती है और स्किन सॉफ्ट और फ्लॉलेस बनती है. साथ ही स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए भी दूध लगाया जाता है.
Image credit: pexels
दूध से चेहरा धोने पर स्किन पर जमी गंदगी और दाग-धब्बे निकलने लगते है और चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार नजर आने लगता है.
Image credit: pexels
धूप स्किन को डैमेज कर देती है. ऐसे में सन डैमेज और टैनिंग के लिए स्किन पर दूध लगाने पर फायदा मिलता है. यह स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है.
और
देखें
बढ़ती उम्र के साथ ढीली पड़ गई है त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन टाइटइनिंग नुस्खे
Back Pain: बैठे-बैठे पीठ में अचानक शुरू हो जाता है दर्द तो आज से ही शुरू करें ये योगासन
Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब
आज से ही शुरू करें सुबह खाली पेट पानी पीना, ये फायदे जान हैरान रहे जाएंगे
Click Here