कल्कि 2898 एडी से अमिताभ बच्चन का नया पोस्टर, शर्त लगा लीजिए बिग बी को नहीं पहचान पाएंगे फैंस 

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024  को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.


इस मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने में केवल तीन दिन बाकी हैं, जो कि 10 जून को आने वाला है. 


मेगास्टार अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे, जिसकी पहली झलक आ चुकी है. 

इसी बीच एक और नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें बिग बी को फैंस नहीं पहचान पाएंगे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्टर अपने अस्त्र को पकड़े हुए और माथे पर एक दिव्य मणि पहने हुए, आकर्षक और युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

वह युद्ध के मैदान के बीच में खड़े हैं और उनके पीछे एक आदमकद वाहन है, जिसके साथ कुछ लोग ज़मीन पर गिरे हुए हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मध्य प्रदेश के नेमावर, नर्मदा घाट पर एक स्मारकीय प्रक्षेपण के माध्यम से अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के चरित्र का अनावरण किया गया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here