अमीन सयानी का निधन, खामोश हो गई 'बहनो और भाइयो' कहने वाली आवाज
All Images Credit: Social Media
Shikha Yadav
भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सयानी का निधन हो गया है. वह 91 साल के थे.
अमीन सयानी का निधन बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
अमीन सयानी भारत के पॉपुलर एनाउंसर रहे हैं. उनको लोकप्रियता बिनाका गीतमाला से मिली थी.
अमीन सयानी भारत के पॉपुलर एनाउंसर रहे हैं. उनको लोकप्रियता बिनाका गीतमाला से मिली थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अमीन सयानी का बहनों और भाइयो कहने का अंदाज काफी पॉपुलर था. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे.
अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी को ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी लेकर आए थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रियता दिलाने में अमीन सयानी का खास योगदान रहा है. यही नहीं, अमीन कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आता था और उसके बाद ये विविध भारती पर शुरू हुआ.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
बिनाका गीतमाला का नाम बाद में सिबाका गीतमाला हो गया. ये प्रोग्राम 42 साल तक आया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar