इन एक्ट्रेस ने बचपन से शुरू की एक्टिंग

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

फातिमा सना शेख
फातिमा इंडस्ट्री ने दंगल से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. 

वहीं वह चाची 420 (1997) और वन 2 का 4 (2001) जैसी फिल्मों में आर्टिस्ट के तौर पर में भी नजर आई थीं.


आलिया भट्ट
आलिया ने हमेशा स्क्रीन पर आकर्षक अभिनय किया है और आज वह इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

उन्होंने 1999 की थ्रिलर फिल्म संघर्ष में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

श्रीदेवी
सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी  साल 1976 में 13 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचू में नजर आई थीं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

उन्होंने 1967 की तमिल फिल्म कंधन करुणई में चार साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नीतू कपूर
नीतू कपूर ने 1960, 70 और 1980 के दशक की शुरुआत में हिंदी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उन्होंने 1966 की फिल्म सूरज में आठ साल की उम्र एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला वास्तव ने मलयालम ब्लॉकबस्टर चाणक्यन से अपनी शुरुआत की, लेकिन उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्म कर्म (1977) में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उर्मिला मातोंडकर ने कलयुग, ड्रामा मासूम, सुर संगम, डकैत और बड़े घर की बेटी जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here