Photo credit : Instagram

Created by : Al Kashaf

पॉडकास्ट के सहारे ये सितारे!

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, जो कलर्स चैनल पर कभी किसी सीरियल तो कभी किसी शो में नजर आती हैं. और यूट्यूब इनके पॉडकास्ट चैनल का नाम 'किसी ने बताया नहीं' है.

ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस कल्कि केकला अब फिल्मों में बहुत कम ही नजर आती हैं, लेकिन यूट्यूब पर अभी भी अपने 'माय इंडियन लाइफ' पॉडकास्ट चैनल के साथ एक्टिव हैं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटी नेहा धूपिया हाल फिलहाल यूट्यूब पर अपने पॉडकास्ट 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 6 में नजर आएंगी.

जलेबी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैनल का नाम चैप्टर 2 है, जहां हमे कई बार सेलिब्रिटीज अपने पर्सनल किस्से शेयर करते रहते हैं.

बेबो उर्फ करीना कपूर जिनको बाते करना बहुत पसंद है, वो व्हाट वीमेन वॉन्ट नाम से अपने पॉडकास्ट चैनल पर अक्सर स्टार्स के साथ नजर आती हैं.

अनन्या पांडे के पॉडकास्ट चैनल का नाम सो पॉजिटिव हैं, जहां वो डिजिटल जमाने में मेन्टल हेल्थ पर सेलिब्रिटीज के साथ चर्चा करती नजर आती हैं.

गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर शक्ति अरोड़ा अब द शक्ति अरोड़ा शो में पॉडकास्ट करते हुए नजर आते हैं. 

एक्टर मनीष पॉल झलक दिखला जा, इंडिया'स बेस्ट डांसर जैसे रियलिटी शोज के लिए जाने जाते हैं. वहीं कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनका भी मनीष पॉल पॉडकास्ट नाम से यूट्यूब चैनल है.

बस इतना सा ख्वाब है, द्रोणा के निर्देशक गोल्डी बहल अक्षय कुमार के साथ जल्द ही 'द फिल्मी हसल' नाम से पॉडकास्ट चैनल लॉन्च करने वाले हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना एक पोडक्स्ट चैनल भी होस्ट करती हैं, जिसका नाम भारती टीवी है.

और देखें

2025 की इन 5 फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार

14 फिल्मों में काम कर छोड़ी एक्टिंग

ममता कुलकर्णी की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें

धर्मेंद्र की 10 बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें

Click Here