Images: Social Media
Story By Narinder Saini
अनु अग्रवाल का जन्म 11 जनवरी, 1969 को दिल्ली में हुआ. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी.
अनु अग्रवाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं,
अनु अग्रवाल ने दूरदर्शन के सीरियल 'इसी बहाने (1988)' में भी काम किया था. इसके साथ ही मॉडलिंग भी खी
1990 में अनु अग्रवाल ने आशिकी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और नेशनल क्रश बन गईं.
अनु अग्रवाल की दीवानगी इस हद तक पहंच गई कि लड़कों की उनके घर के आगे कतार लग गई.
आशिकी के बाद अनु अग्रवाल ने किंग अंकल और गजब तमाशा जैसी कई फिल्में की, लेकिन करियर परवान नहीं चढ़ सका.
साल 1999 में अनु अग्रवाल एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. वे एक महीने तक कोमा में रहीं. कई साल तक इलाज चला.
इसके बाद अनु अग्रवाल ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है और योग टीचर बन गई है.
अनु अग्रवाल ने आत्मकथा 'अनयूजुअल: मेमॉयर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' लिखी.