बॉलीवुड से गायब हैं ये 9 एक्ट्रेसेज, कहीं देखा हो तो हमें भी बताएं

All Images Credit: Social Media

प्रीति झंगियानी: मोहब्बतें से शुरुआत करने वाली प्रीति कुछ ही फिल्मों के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं.

स्नेहा उलाल: सलमान खान की खोज स्नेहा ने 'लकी नो टाइम फॉर लव' से शुरुआत की लेकिन उन्होंने भी बॉलीवुड को बाय कह दिया. इन्होंने कुछ समय तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. 

अमृता राव: इश्क विश्क, विवाह जैसी फिल्मों में नजर आईं अमृता उस वक्त काफी पॉपुलर थीं. उन्हें आखिरी बार 2019 में 'ठाकरे'
 में देखा गया था.

आयशा टाकिया: इन्होंने 2005 में डेब्यू किया. साल 2009 की वांटेड इनकी पहली हिट थी. इन्हें आखिरी बार 2011 में 'मोड़' में देखा गया था.

मिनीषा लांबा: यहां, बचना ए हसीनों और भेजा फ्राई जैसी अच्छी फिल्में देने के बावजूद मिनीषा ने बॉलीवुड को बाय कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई 'भूमि' थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

किम शर्मा: 2001 में मोहब्बतें से डेब्यू किया और इनकी आखिरी फिल्म 2011 में
आई लूट थी.

रिमी सेन: धूम और गोलमाल जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही रिमी बॉलीवुड में बड़ा नाम बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं. इन्हें आखिरी बार 2016 में आई 'बुधिया सिंह: बॉर्न टु रन'
में देखा गया.

उदिता गोस्वामी: उदिता ने मोहित सूरी से शादी के बाद फिल्मों को बाय कह दिया. उन्हें आखिरी बार 2012 में आई 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' में देखा गया था.

तनुश्री दत्ता: #MeToo में अपनी आवाज बुलंद कर सुर्खियों में आई तनुश्री को आखिरी बार 2010 में आई 'अपार्टमेंट' में देखा गया था.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here