बॉलीवुड की 8 मेगा बजट फिल्में जिनसे हुआ करोड़ों का नुकसान
All Images Credit: Social Media
इस लिस्ट में बात उन फिल्मों की जो बजट के मामले में तो हाई रहीं लेकिन कमाई के मामले में मुंह दिखाने लायक नहीं रहीं.
1983 में आई रजिया सुल्तान 10 करोड़ के बजट में बनी थी. कमाई केवल 2 करोड़
रुपये रही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 1991 में आई अमिताभ बच्चन की अजूबा करीब 8 करोड़ रुपये में बनी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
1995 में आई त्रिमूर्ति में किंग खान लीड रोल में थे. 11 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म से भी मेकर्स को कोई फायदा नहीं हुआ.
साल 2000 में आई राजू चाचा 25 करोड़ रुपये में बनी थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 20 करोड़ की कलेक्शन की थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
2005 वाली ताजमहल 50 करोड़ रुपये में बनी थी. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म की कमाई 21
करोड़ थी.
अक्षय कुमार की ब्लू साल 2009 में करीब 80 करोड़ के बजट में बनी थी. ये फिल्म एक डिजास्टर साबित हुई थी.
आदिपुरुष इस लिस्ट से बाहर कैसे रह सकती है. 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बस 343 करोड़ कमाए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की गणपथ 150 करोड़ में बनी थी. इसकी कमाई महज 18 करोड़ थी.