सालों बाद भी बना हुआ है इन 8 कपल्स के बीच प्यार, लोग देते हैं वफादारी की मिसाल

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav


सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी. इतने साल बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है. 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा से साल 2015 में शादी की थी. 


रितेश देशमुख और जेनेलिया ने 2012 में शादी की थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस कपल्स में से एक हैं. 




शादी के इतने साल बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आज भी साथ हैं. 



इस लिस्ट में काजोल और अजय देवगन भी हैं, जो आज के युवाओं को कपल्स गोल देते हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar




अमिताभ बच्चन और जया ने 1973 में शादी की थी. दोनों के बीच आज भी पहले जैसा प्यार है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 


शाहरुख खान और गौरी की तो लव स्टोरी जगजाहिर है. दोनों इंडस्ट्री के बेस्ट कपल माने जाते हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar




अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. दोनों आज भी एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here