OTT पर देखें ये 7 होश उड़ा देने वाले क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
मुंबई माफिया: पुलिस वर्सेज अंडरवर्ल्ड
मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की इस डॉक्यूमेंट्री को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द हंट फॉर वीरप्पन
इस डॉक्यूमेंट्री में आपको कुख्यात डाकू वीरप्पन की जिंदगी के बारे में जानने को मिलेगा. यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
डांसिंग ऑन द ग्रेव
डांसिंग ऑन द ग्रेव एक इंडियन ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री है, जो 2023 में रिलीज हुई थी. यह प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ
शीना बोरा मर्डर केस पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
इंडियन प्रिडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही
यह एक भारतीय क्राइम डॉक्यूमेंट्री है, जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. यह सीरीज सीरियल किलर चंद्रकांत झा के उद्देश्यों की पड़ताल करती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
करी एंड सायनाइड: द जॉली जोसफ केस
यह डॉक्यूमेंट्री एक ही परिवार में छह मौतों और कूडाथायी साइनाइड हत्या मामले के केंद्र में महिला की जांच करता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स
यह नेटफ्लिक्स की 2021 की एक डॉक्यूसीरीज है, जो 30 जून 2018 को एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मृत्यु के आसपास के सिद्धांतों की पड़ताल करती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar