टीवी की इन 7 बहुओं ने उठाई Bigg Boss की ट्रॉफी, इस बार भी रचेगा इतिहास?

All Images Credit: Social Media 

आज बिग बॉस 17 का फिनाले है और टीवी की पॉपुलर बहू और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस सीजन का हिस्सा हैं. 

अब तक बिग बॉस का इतिहास देखें तो टीवी की कई पॉपुलर बहुओं ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है.

श्वेता तिवारी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस 4 में भाग लिया था और इस सीजन की विनर बनी थीं. 

कुमकुम से अपनी पहचान बनाने वालीं जूही परमार बिग बॉस 5 में पहुंची थीं. उन्होंने यहां ना सिर्फ अच्छा गेम खेला, बल्कि विनर भी रहीं. 

उर्वशी ढोलकिया को कोमोलिका के किरदार से पहचान मिली. उर्वशी बिग बॉस 6 की विनर बनी थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

भाबीजी घर पर हैं से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीती थी. हिना खान से उन्हें तगड़ी टक्कर मिली थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ससुराल सिमर की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विनर रही हैं. क्रिकेटर श्रीसंत को हराकर दीपिका ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शक्ति सीरियल में नजर आने वालीं रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर थीं. यहां उन्हें लेडी बॉस का टैग भी मिला था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

टीवी की फेवरेट बहू तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई थीं और अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग की बदौलत शो की विनर बनी थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here