Shah Rukh Khan के साथ इन 7 हीरोइनों ने काम करने से किया साफ मना 

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav


शाहरुख के साथ काम करने को अभिनेत्रियां तरसती हैं. वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जिन्होंने किंग खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया.

सोनम कपूर को लगता है कि लोगों को शाहरुख संग उनकी केमिस्ट्री पसंद नहीं आएगी. इसलिए वे अब तक उनके साथ किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं.


हेमा मालिनी ने शाहरुख को दिल आशना है से लॉन्च किया था, लेकिन वे खुद उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं. हेमा को लगता है कि शाहरुख ओवरएक्टिंग करते हैं.




कंगना रनौत वैसे तो शाहरुख की फैन हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खुद के दम पर सब कुछ हासिल किया है. इसलिए वे किसी भी खान के साथ काम नहीं करेंगी. 



अमीषा पटेल को भी यही लगता है कि शायद फैन्स को शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री पसंद नहीं आएगी. इस वजह से उन्होंने भी शाहरुख के साथ कोई फिल्म नहीं की है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



वैसे तो करिश्मा कपूर शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कुछ कुछ होता है और अशोका में काम करने से साफ इंकार कर दिया था.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 


शाहरुख की डर फिल्म पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



फिल्म जवान के लिए पहली पसंद सामंथा रुथ प्रभु थीं, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल नयनतारा को ऑफर हुआ.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here