Photo credit : Instagram

Created by : Al kashaf

50 की होते होते कितनी बदलीं करिश्मा कपूर

कपूर खानदान की लाडली और 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस हैं करिश्मा कपूर.

कम फिल्में करने के बावजूद करिश्मा कपूर के स्टारडम की चमक अभी भी बरकरार है.

25 जून 1974 में करिश्मा कपूर का मुंबई में जन्म हुआ.

करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर और मां बबिता कपूर हैं.

करिश्मा कपूर ने हिंदी सिनेमा में साल 1991 की तेलुगु रीमेक फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया.

करिश्मा कपूर की पहली कमर्सिअली सफल फिल्म अनारी थी, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली.

अनारी के बाद करिश्मा कपूर ने सुहाग, अंदाज, कूली नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी एक के बाद हिट फिल्मों में काम किया.

साल 2003 में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमेन संजय कपूर से शादी की, लेकिन 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

हाल ही में करिश्मा  कपूर 2024 की मर्डर मिस्ट्री फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आईं.

और देखें

एआर रहमान की 6 बातें, जिनसे अब तक अंजान होंगे आप

जब इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को जड़ दिया था थप्पड़

सनी देओल के बचपन की 10 अनदेखी तस्वीरें

काजोल की मम्मी की 10 खूबसूरत फोटो...

Click Here