करिश्मा कपूर को आज इंडस्ट्री में काफी साल हो गए हैं. 90 के दशक से आज तक करिश्मा ने हमेशा अपने स्टाइल और अंदाज से इंप्रेस किया है. देखिए करिश्मा कपूर की 10 तसवीरें जिसमें करिश्मा बिलकुल नहीं बदली हैं और आज भी 90 के दशक जितनी ही खूबसूरत दिखती हैं.