Photo credit : Instagram

Created by : Al Kashaf

एआर रहमान की 6 फैक्ट, जिनसे अब तक अंजान होंगे आप

एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को मद्रास में हुआ था.

उनके माता-पिता करीमा बेगम और आर के शेखर हैं.

म्यूजिक कंपोजर की मां करीमा उन्हें बहुत सपोर्ट करती थीं, जिनके गुजरने के बाद एआर रहमान ने 'मां तुझे सलाम' गाना लिखा.

एआर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है, जिन्होंने छोटी उम्र से ही म्यूजिक को बतौर करियर चुना था.

1991 में फिल्म निर्माता मणि रत्नम ने एआर रहमान को अपनी फिल्म रोजा में काम करने का मौका दिया.

रोजा फिल्म में यह हसीं वादियां, दिल है छोटा सा, रुक्मणि रुक्मणि जैसे गानों के लिए एआर रहमान ने इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी हासिल की.

मुकाबला, कुन फाया कुन, कभी कभी अदिति, तेरे बिना एआर रहमान के करियर के कुछ यादगार गानों में एक हैं.

एआर रहमान अपने गानों के लिए 2 ऑस्कर अवार्ड्स, 2 ग्रैमी अवार्ड्स, 1 बाफ्टा अवार्ड जीत चुके हैं.

उन्होंने माइकल जैक्सन, नुसरत फतेह अली खान, सारा ब्राइटमैन, हंस जिम्मर जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी कोलेब किया है. 

हाल ही में एआर रहमान डिहाइड्रेशन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे और अब डिस्चार्ज हो गए हैं.

और देखें

बड़ी-बड़ी आंखों वाली रीना रॉय की 8 सुंदर तस्वीरें

क्लासिक ब्यूटी नूतन की 10 तस्वीरें, 5 साल लगातार बनाया रिकॉर्ड

पूजा भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें, चौथी देख फैंस बोले

हिना खान के उमराह की 10 तस्वीरें, कोने में मायूस बैठे देख

Click Here