राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जिस सीन में राखी अमिताभ को थप्पड़ मारती हैं, वह थप्पड़ असली है. अमिताभ को इस बात का अंदाजा नहीं था और गलत समय की वजह से उनके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ पड़ गया और फिल्म में उनका हैरान होना असली है. उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ ने मजाक में कहा था कि एक दिन वह राखी से बदला लेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कभी नहीं हुआ.