उम्र 22 साल, ले उड़ी पुष्पा की एक्ट्रेस का रोल
All Image Credit: Instagram/@sreeleela14
साउथ सिनेमा में इन दिनों एक और एक्ट्रेस धूम मचा रही है. इस एक्ट्रेस का नाम श्रीलीला है.
22 साल की श्रीलीला साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं.
रश्मिका मंदाना के बाद अब लोग श्रीलीला को नेशनल क्रश बता रहे हैं. फैन्स श्रीलीला की तुलना रश्मिका से कर रहे हैं.
श्रीलीला का जन्म तेलुगु भाषी परिवार में अमेरिका में हुआ था, लेकिन वे बेंगलुरु में पली बढ़ीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
निर्देशक एपी यादव ने श्रीलीला को सोशल मीडिया पर देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था.
हाल ही में वेंकी कुदुमुला की फिल्म में श्रीलीला ने रश्मिका मंदाना को रिप्लेस कर दिया है.
भराते, बाय टू लव, जेम्स, धमाका में काम कर चुकीं श्रीलीला आदि केशवा, VD12 और उस्ताद भगत सिंह में नजर आएंगी.